बेतिया। नौतन समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने मडुआहा गांव मे छापेमारी कर पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो कारोबारियो को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गये दोनो कारोबारी मडुआहा गांव निवासी भिकू नट और राजेश राम बताये गये है । थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शराब को जप्त कर पुलिस मामले मे कांड अंकित करते हुए पकड़े गए दोनो आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है।