नौतन संवाददाता
नितिश सरकार में शराब बंदी केवल दिखावा है। प्रदेश के हर कोने मे शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। ये बाते शनिवार को आर जे डी के जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने सरकार को जनता के कठघरे मे खडा करते हुए दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में जहरीली शराब से मरने वाले पीडित परिवारों से मिलने के दौरान कही।बताया कि आज दर्जनों लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़ गये। इसकी जिम्मेवार नितिश सरकार है।
सरकार अपनी नाकामियो को चुपाने के लिए थानेदार सहित चौकीदार को सस्पेंड कर रही है। शराब हर जगह मिल रहा है। जिलाध्यक्ष ने मृतक के परिजनो से मिलकर संतावना दिया।वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि सरकार शराब बंदी अभियान में पुरी तरह फेल है।हर जगह शराब मिलने से सरकार की पोल खुल गई है।उन्होंने शराब धंधेबाजों पर उचीत कार्रवाई करते हुए मुआवजे की मांग किया ।मौके पर मुकेश यादव, सत्येन्द्र यादव, राजेश यादव ,शंकर चौधरी, सहित अन्य आर जे डी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।