लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर घाट की सफाई जोरों पर।

 

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के चंदरपुर रतवल पंचायत के रतवल छठ घाट की सफाई शनिवार से शुरू हो गई है।छठ घाट की सफाई नवयुवक संघ रतवल के तत्वधान में की जा रही है।नवयुवक संघ के अध्यक्ष लोकेश राव ने बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवल घाट पर श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ लगती है।संघ की ओर से घाट पर आए श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाती है।जिसमें छठ व्रत धारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पंडाल, लाईट की व्यवस्था सहित घाट पर मौजूद लोगों के लिए चाय, शुद्ध पेयजल,हेल्थ किट इत्यादि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।वही इस घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की ओर से पुलिस बलों की तैनाती रहती है।बता दें कि रतवल छठ घाट पर करीब आधा दर्जन गांवों के श्रद्धालु उपस्थित होते हैं जिसमें रतवल,लगुनाहा,भठैया,बड़ा लगुनाहा और लक्ष्मीपुर गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं।वही मौके पर पंचायत के मुखिया नितेश राव,सरपंच दिवाकर पाठक,लक्ष्मण यादव,गुडलक राव,विकाउ यादव,वृजलाल यादव,शिवरमण राव,दशरथ शर्मा, काशी राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *