बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत के चैनपुर गांव में गुरुवार की शाम की गई छापेमारी में पांच लीटर चुलाई शराब समेत 20 किलो गुड़ व 10 पैकेट नौसादर बरामद किया गया। थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में शराब का धंधा चल रहा है। ए एस आई जी एल नंदा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस की भनक मिलते ही धंधेबाज रामनाथ साह घर से फरार हो गया था। बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 337/2021 दर्ज कराई गई है।