बेतिया/बगहा। दिवाली की रात सरपंच पति को मिली गुप्त सूचना के बाद पतिलार पंचायत के सरपंच पति जगरनाथ यादव व आधा दर्जन नवनिर्वाचित पंचों के साथ पूरी रात पंचायत के विभिन्न सरेहों में फसलों की सुरक्षा की। इस बाबत सरपंच पति जगरनाथ यादव ने बताया कि गुप्तचरों द्वारा पता चला था कि पंचायत के विभिन्न सरेहों में असामाजिक तत्वों द्वारा फसलों को नुकसान किया जा सकता है। जिसे ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन पांचों के साथ विभिन्न सरेहों में जाकर फसलो की निगरानी किये। श्री यादव ने बताया कि जिस मंसूबे को ध्यान में रखकर पतिलार की जनता ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है। उसपर खरा उतरकर जनता के विश्वास को सार्थक करेंगे। पंचायत के किसानों की परंपरागत फसल नुकसान की समस्या का अंत करने की पूरी कोशिश करूंगा।