बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के इंगलिशिया गांव में गुरुवार की रात अगलगी की एक घटना में एक फूस की झोपड़ी खाक हो गया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी धर्म साह का एक फूस की झोपड़ी इंगलिशिया चौक के पास था।जिसमें रात के लगभग 9:35 बजे अगलगी की घटना हुई। जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। थाना की सूचना के बाद बगहा से अग्निशमन की गाड़ी आई। अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। वही घर के मालिक धर्म साह ने इस घटना को ले उसी गांव के पांच लोग क्रमशः राज कुमार साह,प्रभु साह,छोटा साह,नंदलाल साह व सुनील साह पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए, स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।