पतिलार के मुखिया प्रतिनिधि ने कहा-पीएचसी को जल्द मिलेगा एम्बुलेंस
बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के पतिलार पंचायत में स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य को मिला अब पीएचसी का दर्जा।यह जानकारी 2 नवम्बर को सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार चौधरी तथा बगहा विधायक राम सिंह ने दी।मौके पर उपस्थित पतिलार पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने बताया कि वर्षों से यह अस्पताल संसाधन विहीन रहा है,किन्तु वर्तमान में अब अस्पताल के लिए नए भवन भी उपलब्ध हैं।जिसमें सिविल सर्जन कि ओर से मरीजों के लिए धीरे धीरे सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिससे इस क्षेत्र के मरीजों का स्थानीय स्तर पर उचित ईलाज उपलब्ध हो सके।मुखिया प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि इस नए पीएचसी के लिए एम्बुलेंस की मांग किया गया है जिसको लेकर सिविल सर्जन ने कहा है कि शीघ्र ही पतिलार पीएचसी को एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी जाएगी।उन्होंने बताया कि पतिलार पीएचसी में अनुभवी डॉक्टरों के साथ महिला डॉक्टर व नर्स की मांग की गई है जिसको गम्भीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया है।वही पतिलार उप स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। मौके पर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के एसएन महतो, पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव, मदन मोहन प्रसाद, दुर्गादयाल दुबे, दिनेश राव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।