दीपावली पर्व को ले सजी पटाखों की दुकानें

बेतिया/बगहा। दीपावली पर्व को लेकर विभिन्न बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है। कपड़े,पटाखे व मिठाई की दुकान समेत अन्य दुकानों की रंगत बढ़ गई है। विशेषकर पटाखों की दुकानों पर चाइनीज पटाखे पूरी तरह गायब दिखी। पटाखा दुकानदार लाल मोहन जायसवाल, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार आदि ने बताया कि हमने पिछले साल ही कसम खाई है कि अब भविष्य में कभी भी चाइनीज पटाखे की खरीद-बिक्री नहीं करेंगे। देश प्रेम से बढ़कर कोई आनंद नहीं हो सकता है। हालांकि अपने देश की बनी पटाखों के मूल्य अधिक होने के कारण पटाखों की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। परंतु उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। देशी पटाखों की कीमत डेढ़ गुना बढ़ गया है, परंतु इसका हम पर कुछ खास पभाव नहीं पड़ने वाला है। वही दीपावली को ले बर्तन, कपड़े व मिठाई की खरीददारी जमकर की जा रही है। सफाई भी जमकर की जा रही है। परसौनी के संदीप कुमार, बबलू मिश्र, दिलीप कुमार राय, डॉ0 दुलाल हालदार व डॉ0 आदित्य कुमार डॉ0 प्रमोद कुमार बताते हैं कि शरणार्थी कॉलोनी परसौनी व चौतरवा के लोगों ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया है। पटाखों से परहेज करते हुए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएंगे। मिट्टी के दीये जलाएंगे। मिट्टी के शिल्पकारों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही है।पिछले साल एक भी मिट्टी का दीया नहीं बचा था। सो इस साल के लिए पर्याप्त दीपक का निर्माण किये हैं। दीपावली में रोशनी के लिए इस साल बिजली विभाग भी पूरी तरह सतर्क है। किरोसिन की कमी व खाद्य तेल की आसमान छूती कीमतों से लोगों की परेशानी को देखते हुए विशेष प्रबंध की गई है। वैसे बिजली की स्थिति एक माह से ठीक ठाक चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *