मधुबनी के पूर्व प्राचार्य के आवास पर धूमधाम से हनुमान जयंती समारोह सम्पन्न।

बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत धुबनी प्रखण्ड के राजकीयकृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय के निजी आवास सिरजम स्थित गुरुवार को हनुमान जयंती समारोह का समापन पूरे धूमधाम से संपन्न हो गया।इस अवसर पर कथा रसपान कराते हुए अखिलेश शांडिल्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण आज प्रासंगिक है यदि समाज में महिलाओं को उचित सम्मान नहीं मिलेगा तो वह अपनी हक हुकूक के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है।पहले गृहस्थ महिलाएं,अशिक्षित और गंवार होती थी किन्तु अब तो सरकार द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। मानस में महिला के हर रूप को मर्यादित ,ढंग से प्रस्तुत किया गया है।चाहे वह बेटी हो,पत्नी हो,सास हो, मां हो उनसे समाज को प्रेरणा मिलती है।जौनपुर से पधारे उदीयमान प्रवचन कर्ता, पंडित अनिल शास्त्री ने अपने कथा के क्रम में, भरत की भक्ति एवं भ्रातृ- प्रेम ,चित्रकूट में राम- भरत मिलन का उल्लेखनीय वर्णन किया।इस अवसर पर एक नई शुरुआत प्रतिभा सम्मान बिना बाप की बेटी निशा कुमारी को 11 सौ रुपए ,नकद, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए समाज को एक नई दिशा देने में एक छोटा सा प्रयास किया गया। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली से पधारी कुमारी अपर्णा ने कत्थक नृत्य कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में पंडित भरत उपाध्याय गुरुजी ने कहा कि आज हनुमान दरबार की छवि, अद्भुत दिखाई दे रही है। यह समारोह सप्ताह भर उल्लास पूर्ण वातावरण में कथा,भजन ,कीर्तन ,प्रवचन आदि,सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक चेतना,समरसता एवं समाज उत्थान के लिए बहुत उपयोगी रहा।प्राचार्य ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए हम सभी ग्रामवासी, क्षेत्रवासी, वक्ता,श्रोताओं को बधाई देते हैं।साथ ही उन्होंने दीपावली के पावन अवसर पर सभी देश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कथा व्यास पंडित रमाशंकर पांडे गाजीपुर ,सुश्री प्रिया प्रियदर्शनी छपरा ,पंडित हेमंत तिवारी ,चौरीचौरा,पंडित अनिल शास्त्री ,जौनपुर ,पधारे हुए हैं ,पंडित घनश्याम मणि,मधुसूदन पांडे, अरविंद मणि,यशवंतमणि,उमेशयादव,राज किरण,योगिश मणि,आशीष मणि,मनीष मणि एडवोकेट विशेश्वर मणि, केशव, गंगेश्वर यादव,नरहरी जी महाराज सहित अद्वैत शांडिल्य संचालक के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *