मैनाटांड़
प्रखंड में त्रितस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को अंचलाधिकारी राजीव रंजन एवं इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में इनरवा पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल ने फ्लैग मार्च निकाला। जो थाना क्षेत्र के इनारवा बाजार, खमिंहा समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान जगह-जगह रूक कर लोगों से मतदान के दौरान होने वाली परेशानियों के संबंध में पूछा एवं सभी लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने का अपील किया है।