बेतिया/बगहा। सरकार द्वारा वर्ग एक से आठ तक मुफ्त में दी जा रही पुस्तक व्यवस्था को बंद करने के बाद अब नई व्यवस्था के तहत बच्चों के खाता में पुस्तक खरीदने की राशि भेजा जाने लगा है।मॉडल राजकीय बुनियादी विद्यालय पतिलार के सहायक शिक्षक मुरारी शरण शुक्ल व मध्य विद्यालय पतिलार के प्रधानाध्यापक बहादुर शाह शानी ने बताया कि समय -समय पर सरकारी व्यवस्था बदलती रहती है। पिछले दो साल से बच्चों की पुस्तक की राशि उनके खाता में भेज दी जाती है। जिससे उनके अभिभावक खुद पुस्तक की दुकानों से पुस्तकें खरीद सकें। पुनः बच्चों की सुविधा के लिए बीआरसी स्तर से भी विभिन्न विद्यालयों को सूचित कर उनके विद्यालयों में पुस्तक विक्रेताओं द्वारा भेजवाया जाने लगा है।इसके लिए संबंधित विद्यालयों के बच्चों को पहले सूचित कर दिया जाता है। इससे बच्चों की परेशानी नहीं रहती है। अभिभावक रामबाबू प्रसाद, सोहन कुमार, नासीर अहमद आदि बताते हैं कि इस व्यवस्था से बच्चों को खुशी है कि उन्हें बुक स्टॉलों पर नहीं जाना पड़ता है। साथ ही पुस्तक विक्रेता ग्राहकों से अनुचित लाभ भी नही ले पाते हैं।