मैनाटांड। इनरवा पंचायत के इनरवा में पंचायत समिति पद की महिला प्रत्याशी सीमा देवी की हार्ड अटैक से मौत हो गई। जिसको लेकर 15 नवंबर को होने वाले चुनाव इनारवा में समिति पद की चुनाव स्थगित कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इनारवा पंचायत के इनारवा में पंचायत समिति की चुनावी प्रक्रिया फिर से शुरू से की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में आगामी 15 नवंबर को होने वाले चुनाव सभी पदों के लिए चुनाव किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि सिर्फ इनरवा में पंचायत समिति सदस्य के पद की पुनः से नामांकन एंव चुनाव हेतु तिथि निर्धारित की जाएगी।