बेतिया/बगहा। चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल में शुक्रवार को करीब 2 बजे दिन में अचानक आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया है।वही आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।हालांकि आग लगने से कोई हताहत नही हुआ है।बताया जा रहा है कि ग्राम रतवल निवासी हरिशंकर गोंड़ के घर में अचानक आग लगने से उनका एक फुस का घर जलकर राख हो गया है।वही ग्रामीणों ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया।हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।