मैनाटांड़। ग्राम पंचायत चुनाव 2021 को लेकर एक तरफ प्रत्याशियों की नींद उड़ चुकी है वहीं दूसरी तरफ चुनाव चिन्ह को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 30 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन करना है लेकिन संख्या अधिक होने के कारण 31 अक्टूबर को सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह की कॉपी अलग-अलग सूचना पट पर प्रखंड कार्यालय मैनाटांड़ में लगा दी जाएगी ताकि कार्यालयों में अधिक भीड़ न लग सके।