मैनाटांड़
भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा – सिसवा राजमार्ग पर शुक्रवार को पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भंगहा मुख्य मार्ग पर एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल की सघन जांच की गई।जांच के दौरान कार की डिक्की एवं मोटरसाइकिल के डिक्की खोलकर बारीकी से जांच किया गया।शराब व नशीली पदार्थों को लेकर वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है। वहीं वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। वाहन जांच से लोगों में हड़कंप मच गया है। लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते नहीं दिख रहे हैं। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे।