मैनाटांड। मानपुर पुलिस ने कांड संख्या 17/20 के नल जल योजना के राशि गबन करने के मामले में फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि मैंनाटांड मे रह चुके पूर्व पंचायत सचिव बैजनाथ हाजरा के घर बेतिया जयप्रकाश नगर कॉलोनी स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी अगर सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मैनाटांड़ थाना के के आरोपी शेख नसीर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि नल जल योजना के राशि गबन का किरदार निभाने वाले ठेकेदार के घर मोतिहारी में भी पुलिस करवाई कर रही हैं।