बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में बुधवार की शाम एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव में एक ही कि जीत होती है। परंतु जिम्मेवारी सबकी होती है।सभी के सहयोग से पंचायत का विकास होता है। इसे सम्मान व अपमान के तुला से नहीं तौलना चाहिए।जनता की मदद करते रहना ही असली जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होना चाहिए। प्रशासन आप सबों के साथ सहयोग करने को हरपल तत्पर है। वही थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने कहा कि पुलिस व पब्लिक का संबंध बेहतर होना चाहिए। समाज के विकास की यह पहली कड़ी है। जीत हार के चर्चाओं से ऊपर उठकर जीते हुए प्रतिनिधि व अन्य प्रत्याशियों को भेद-भाव मिटाकर पंचायत के विकास में जुट जाना चाहिए। जीत हार तो चुनाव में होता ही रहता है। लोकतंत्र में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को ही विजयी घोषित किया जाता है।वैर की भावना नुकसान पहुंचता है। ये बात सभी जानते हैं। अंत में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए, नई जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाने का आग्रह किया। बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि क्रमशः नितेश राव, दिवाकर पाठक, अभिषेक मिश्र, जगरनाथ यादव, अमित कुमार वर्मा, म0 आजाद, चंदन यादव, झुन झुन जायसवाल, संतोष केशरी, रूदल मुसहर, मजहर आलम, विजय प्रसाद, दिलीप यादव, कन्हैया बैठा समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि रहे।