मैनाटांड। भंगहा थाना के प्रतापपुर वार्ड 09 मे हुई मारपीट मामले में अर्जुन महतो ने रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें प्रतापपुर भंगहा निवासी रमेश्वर महतो व तीन अज्ञात को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि कुछ लोगों ने मुझे बगिचा मे घेर लिया और रंगदारी के तौर पर बिस हजार रूपए मांगने लगे।रंगदारी देने से माना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।जिसका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवार के अधार पर की गई प्राथमिक मे रमेश्वर महतो सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर मामले कि छानबीन की जा रही है।