मैनाटांड। इनरवा थाना के बारवा परसौनी गांव मे पानी के बहाव के लेकर हूई विवाद मे तीन लोगों के विरूद्ध केस दर्ज की गई है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार में बताया कि इंदू देवी के आवेदन पर सुदर्शन साह,ललिता देवी समेत तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।