एसआई के घर पर इओयू की छापेमारी मीडिया के सावल पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

साठी। आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अवैध रूप से बालू खनन के मामले में साठी थाना के समहौता गांव निवासी दरोगा संजय प्रसाद के घर मंगलवार को छापेमारी की। छापेमारी की प्रक्रिया सुबह 9:00 से 12:30 तक चली। जिसका नेतृत्व आर्थिक अपराध के डीएसपी रंजन कुमार कर रहे थे। आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 21/2021 के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत तत्कालीन थानाध्यक्ष डोरीगंज सारण के विरुद्ध मामला दर्ज है । छापेमारी के दौरान दर्जनों की संख्या में अधिकारियों के साथ महिला पुलिस बल व कमांडो के जवान मौजूद रहे। छापेमारी के क्रम में दरोगा के पिता रूपलाल साह तथा छोटे भाई संजीव कुमार मौजूद रहे। वही छापेमारी कर रही टीम छापेमारी जगह से ग्रामीणों और मीडिया को दूर रखा। छापेमारी के बाद पूछताछ करने पर अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया तथा मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी कई जगहों पर की गई। जिसमें दरोगा के निवास स्थान समहौता ,डेरा मुजफ्फरपुर तथा पटना में की गई है। वहीं छापेमारी में जबकि सामानों का विवरणआर्थिक अपराध के अधिकारियों ने परिजनों को सुपुर्द किया है। छापेमारी को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *