बीएलओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नरकटियागंज। मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित चार्ज सेंटर में प्रखंड नरकटियागंज अंतर्गत 03 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 01 से 120 तक के बीएलओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रपत्र 6, 7, 8 का वितरण किया।साथ में गरुड़ ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही सभी BLO को पुनरीक्षण कार्य करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सह सुपर बीएलओ इफ्तेखार अहमद, शत्रुघ्न यादव, अशोक बैठा, अजीत सिंह, गुरुचरण पंडित, रफी अहमद, कविरंजन कुमार, अजय कुशवाहा, बृजनंदन राम, सुनील कुमार चौबे, विकास कुमार, राजेश्वर राउत सहित मतदान केंद्र संख्या 01 से 120 के बीएलओ उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता, बीरेंद्र कुमार सिंह, कुमार वतन, रविन्द्र कुमार रजक, रमेश कुशवाहा, नईम अख्तर, रंजीत कुमार ने सभी बीएलओ को आवश्यक प्रपत्र का वितरण करते हुए विभिन्न बिन्दुओ को समझाया। बैठक में अनुमंडल कार्यालय नरकटियागंज के निर्वाचन शाखा के कर्मी गोविंद शर्मा ने बताया कि अब तक सिर्फ तीन बीएलओ द्वारा गरूड़ एप्प पर कार्य नही किया गया है उनके विरुद्ध सो कॉज किया गया है । सभी बीएलओ को फ़ोटो ,एएमएफ और मतदान स्थल का अक्षांस, देशांतर अपडेट करने का निदेश दिया गया। अनुपस्थित बीएलओ बूथ संख्या 01, 07, 17,35, 36,37,38,39,41, 44,45,58, 68,69,70,88, 94, 103,111,118 से कारण पृच्छा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *