मैनाटांड़।
मंगलवार के दिन मैनाटांड़ प्रखंड के भंगहा पंचायत में निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी सुधांशु दास ने लोगों से संपर्क कर वोट देने की अपील की। समर्थकों का कहना है कि इससे पूर्व चुनाव में बहुत से गांव से सुधांशु दास को वोट नहीं मिला था जहां आज के समय में लोगों में सुधांशु दास के कार्यों को लेकर दीवानगी छाई हुई है। निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी सुधांशु दास ने बताया कि धुमाटांड, जसौलि, सिसवा, कोटवा एवं सभी भंगहा में लोगों का समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। सुधांशु दास ने बताया कि लोगों के सहयोग समर्थन एवं आशीर्वाद से इस बार भी पंचायत चुनाव में जीत हमारी होगी यह मुझे पूर्ण विश्वास है। क्योंकि जनता जनार्दन ही मालिक है। वहीं ग्रामीण अरुण विक्रम शाह, पूनदेव महतो, रामचंद्र साह, मुकेश शर्मा, भगत यादव, जितेंद्र पासवान, किशोरी मांझी, नजमुलाह गद्दी, महादेव यादव, श्रीपति कुशवाहा, बलिराम चौधरी, बलिराम सिंह, चंद्र भूषण पांडे, ब्लिस्टर गिरी, कन्हैया प्रसाद यादव, हरि महतो, कलाम अंसरी ने कहा कि पूर्व मुखिया सुधांशु दास के 5 वर्षों के कार्यकाल में पंचायत का जो विकास हुआ है उसको देखते हुए इस बार भी मुखिया के रूप में सुधांशु दास को ही हम लोग देखना चाहते हैं क्योंकि पंचायत का विकास कराना है तो सुधांशु दास को दुबारा लाना है। वही सैकड़ों की संख्या में सुधांशु दास के समर्थक लोगों से संपर्क कर सुधांशु दास के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। तो वही दूसरीी तरफ लोगों का समर्थन भी मिलताा दिख रहा है।