मैनाटांड। मानपुर थाना के पुरैनिया गांव में घर के सामने जबर्दस्ती शेडनुमा घर बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि पुरैनिया गांव के निर्मला देवी ने आवेदन देकर बताया है कि रविवार को मेरे पड़ोसी करीमन पटेल, मोती पटेल ने जबरदस्ती मेरे घर के सामने शेडनुमा घर बना रहे थे। मेरे द्वारा मना करने पर करीमन पटेल, मोती पटेल आदि अन्य लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट गाली-गलौज करने लगे। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि निर्मला देवी के आवेदन पर करीमन पटेल,मोती लाल पटेल,लालू पटेल,यादव लाल पटेल,रंभा देवी, संजू देवी समेत सात लोगे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।