★ इस मौके पर मरीजों का मुफ्त में किया गया आंख जांच मझौलिया।
प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा बाजार स्थित पिपरा रोड़ में शर्मा जी के मकान के सामने तुलसी आंख जांच केंद्र का पूर्व प्रमुख पति कारी साह, डा. शिव कुमार ,कासी मिश्रा, डा.अनवारुल हक ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्धघाटन किया।इस तुलसी आंख जांच केंद्र के व्यवस्थापक केशव सिंह ने बताया कि हमारे यहां इस केंद्र के उद्धघाटन के उपलक्ष्य में लगभग 2 सौ लोगों का मुफ्त में आंख का जांच किया गया।वही इस मौके पर कारी साह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस तरह का कोई आंख जांच केंद्र नही था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करते हुये बेतिया मोतिहारी जाना पड़ता था।यह जांच घर केंद्र खुलने से क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष है।इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ तुलसी जांच केंद्र बेतिया की टीम भी शामिल रहे।