अहिरवलिया चौबरिया में दो पक्षों के तनाव को देखते हुए पुलिस कर रही कैम्प

 

चौतरवा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव अंतर्गत पुष्पांजी कोचिंग सेंटर के संचालक अमित कुमार सिंह पर उनके ही कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रविवार को चौतरवा थाना में एक प्राथमिकी संख्या 324/21 दर्ज कराई है। लेकिन इस मामले को चुनावी रंजिश बनाकर लगुनाहा चौतरवा के नवनिर्वाचित मुखिया पुत्र आनंद शाही तथा उनके प्रतिद्वंद्वी रहे मनोज शाही अपने समर्थकों के साथ थाना परिसर में ही आपस में भीड़ गए और थाना परिसर में जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए, गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज गोरखपुर में चल रहा है तथा बाकी घायलों का इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है। वही इस घटना को लेकर चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि आनंद शाही और मनोज शाही के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनो पक्षों के बीच उनके समर्थकों द्वारा थाना परिसर में किये गए मारपीट की घटना में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसमें थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा, सरकारी जीप, जप्त किये गए वाहनों के शीशे तोड़े जाने के साथ साथ ऑफिस में रखे गए सरकारी कागजों को फाड़ दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आनंद शाही और मनोज शाही समेत 25 नामजद तथा 200 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।जिसमे क्रमशः छः लोग गृजानंद सिंह, छोटक गोंड़, साहेब गोंड़, श्रीकिशुन सिंह, ओम शाही, एवं सुनील महतो को सोमवार की शाम न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वही चार लोगों का इलाज बेतिया जिला अस्पताल में चल रहा है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *