प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
मैनाटांड़। शुक्रवार कि सुबह इनरवा से 8:30 में खुलने वाली शिवदानी बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनारवा मैनाटांड़ मेन रोड पर चिमनी के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान सिकटा प्रखंड निवासी शंभू शाह के पुत्र नंदकिशोर प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जाता है कि नंदकिशोर प्रसाद पेशे से सोनार थे। इनारवा बाजार में उनकी दुकान चोर गली में स्थित हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से इनारवा अपनी दुकान पर जा रहे थे इसी दौरान इनरवा मैनाटांड़ मेन रोड पर तेज गति से आ रही शिवदानी बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद वहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश था ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन पुलिस समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई जिसकी वजह से नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो शायद नंदकिशोर की जान बच सकती थी। नंदकिशोर की शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी जिनको तीन संतान भी है। वही इनारवा थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वही मैनाटांड़ पुलिस बस को अपने कब्जे में कर ली है लेकिन चालक बस छोड़कर फरार है।