नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
नरकटियागंज। प्रखंड के डीके शिकारपूर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राहुल जायसवाल व बिनवलिया पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच पद पर सगीर अहमद के बनने पर राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।वही राजद कार्यकर्ताओं ने राहुल जायसवाल व सगीर अहमद को फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।संबोधित करते हुए राहुल जायसवाल ने डीके शिकारपूर के पंचायतवासियों और राजद कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद और प्यार का ही देन है कि आज मैं मुखिया बना हूं।अपने पंचायत में विकास का गंगा बहाना ही पहली प्राथमिकता होगी।वही बिनवलिया पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सगीर अहमद ने कहा कि लूट खसोट को खत्म करना ही पहली प्राथमिकता होगी।सरकार द्वारा जारी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जाएगा।सरपंच पद पर चुने जाने पर सगीर अहमद ने लोगों को शुभकामनाएं दिए। इस मौके पर बिट्टू जायसवाल,राजद किसान प्रकोष्ट के नगर अध्यक्ष शकील अहमद,झुना मिया,सुशील कुमार,मोहम्मद अबुलैश ,हारून,अमानुल्लाह, मकसुदा खातून, सिमरीखा देवी,कमलेश तिवारी मौजूद रहे।