संपादक:- म0 मंजर आलम
बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज रामनगर रेलवे स्टेशन के बीच मशान नदी के फुलवरिया गाँव के समीप एक अज्ञात महिला की लाश मिली है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुच कर लाश अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार लाश चार – पांच दिन पहले की है। रामनगर थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस घटना की जांच करने में जुट गयी है। उल्लेखनीय है कि बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र में आये दिन अपराधिक घटनायें हो रही हैं। गत वुधवार को रामनगर के सबुनी पोखरा के पास बाँसवारी में युवक युसूफ अंसारी का शव मिला था, उसके पहले विगत रविवार को रामनगर थाना अंतर्गत तुरहा टोली निवासी तीस वर्षीय भोला साह को त्रिवेणी नहर के बेलैरा पुल के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने शाम पाँच बजे गोली मार दी थी, इलाज के दौरान जिसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि प्रसाशन द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक एक भी अपराधी पकड़ से बाहर है।