संपादक:- म0 मंजर आलम
बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत के गंडक नहर के समीप करीब 8 फिट का अजगर एक फुस नुमा घर में देख स्थनीय लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह जब घर मे अजगर को देखा गया इसकी सूचना आस पास के लोगो में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते दर्शको की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही स्थानीय रोहित कुमार ने बताया कि इसकी सूचना वन बिभाग तथा स्थानिय थाना को कर दिया गया है।