गन्ने के खेत में मिला बाघ का शव क्षेत्र में सनसनी

प्रधान सम्पादक :- सुनिल गिरि

मैनाटांड। मानपुर जंगल से सटे गन्ने के खेत मे बाघ का शव देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार देर रात  बताया जाता है।  तीन लालटेन एसएसबी कैंप से सटे मानसरोवर दह क्षेत्र मे बुधवार की अहले सुबह एक चरवाहा मवेशी चराने  निकला था तभी मिकी चौरसिया के गन्ने खेत में मृत पड़ा रॉयल बंगाल टाइगर  पर लोगों की नजर पड़ी। बाघ का शव देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सुचना मानपुर पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के निर्देशक हेमकांत राय,मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी डीएफओ अमरेश पाल, तीन लालटेन के एसएसबी के जवान की टीम घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गये। इधर मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि मृत बाघ को देख प्रथम दृष्टया दो बाघों कि वर्चस्व की लड़ाई की घटना प्रतीत हो रहा है।

इधर वन विभाग के निर्देशक हेमकांत राय ने बताया कि बाघ के भिन्न भिन्न अंगों पर जख्म के निशान है और शरीर से रक्त भी बह रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि दो बाघों की आपसी लड़ाई से बाघ की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मूंगराहा वन रेंज को भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। निर्देशक श्री राय ने बताया कि जंगल से सटे लोगों को सजग एवं सतर्क रहने के कहा गया है। विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व मानपुर के चक्करसन गांव में बाघ ने पांच बकरियों को हमला कर मार डाला था। चक्रसन गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार कि शाम शिवकुमार शौच के लिए गया था तभी बाघ की दहाड़ सुन अपनी जान बचाकर भागा और सरेह मे बाघ होने की सूचना ग्रामीणों को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *