संपादक:- म0 मंजर आलम
बगहा। पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रही दिन ब दिन घटना से लोगो मे दहसत का माहौल बना हुआ है। बता दे कि तीन दिनों के अंदर दो वारदात को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है जिससे लोगो मे दहसत का माहौल बना हुआ है। बुधवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है जिसे मौत के घाट उतार कर पास के झाड़ियों में फेंक दिया गया है। जो राहगीरों द्वारा शव को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। वही सूत्रों की माने तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ी हो रही है। स्थानिय लोगो ने बताया कि आये दिन घटना हो रही है पर अपराधी पुलिस की पकड़ से कोशो दूर है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है।