प्रधान सम्पादक सुनिल गिरि
मैनाटांड़। इनारवा थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजीव रंजन एवं थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के लोगों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने पूजा के मद्देनजर लागू की गई सरकारी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि इस बार भी कोरोना गाइडलाइन को लेकर पूजा सादगी पूर्ण तरीके से मनाना है। पूजा में किसी भी तरह का शोर शराबा,डीजे, ऑर्केस्ट्रा आदि का कार्यक्रम नहीं करना है। साथ ही पूजा मंदिर परिसर में ही संपन्न कराने की बात कहते हुए कहा की भीड़ भाड़ से बचना है। और सरकारी गाइड लाइन का पालन करना है।