दुर्गा पूजा को ले निकली गई कलश यात्रा

 

संपादक म0 मंजर आलम

बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न गांवों में गुरुवार को दुर्गा पूजा को ले कलश यात्रा जुलूस निकाला गया। माँ दुर्गा की जय जयकार से पूरा वातावरण गूंज रहा था। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गापूजा सार्वजनिक रूप से करने पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रशासन के गाइड लाइन के तहत भक्तों ने अपने घर में ही पूजा कीया गया था। परंतु इस वर्ष अनलॉक – 07 लगने के बाद दुर्गा पूजा प्रशासनिक गाइड लाइन के तहत सार्वजनिक रूप से व व्यक्तिगत भी पूजाकी जा रही है। प्रथम दिन मूलतः कलश यात्रा के दौरान नजदीक के नदी, नहर व विभिन्न पोखरों से जलबोझी कर पूजा पांडाल में लाया गया। क्षेत्र के पतिलार, चौतरवा, सलाहा-बरियरवा, सिसवा वसंतपुर, बसवरिया, परसौनी, रतवल समेत दर्जनों गांवों में दुर्गापूजा की जा रही है। सुबह में गाजे बाजे के साथ विभिन्न क्षेत्रों से कलश यात्रा जुलूस निकाली गई। प्रथम दिन माता शैल पुत्री से विश्व के कल्याण के लिए कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। वही प्रशासन द्वारा जुलूस की निगरानी की जाती रही। प्रशासन के निर्देश के अनुसार गाइड लाइन के अनुपालन विभिन्न पूजा समितियों द्वारा की गई। मेला व भीड़ से अलग रहने का निर्देश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *