प्रधान सम्पादक सुनिल गिरि
मैनाटांड़ । भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने गदियानी गांव के समीप से दो किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 44वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि नगरदेही कैम्प के जवानों ने बृहस्पतिवार की सुबह करवाई की है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पुजहां पटजिरवा निवासी 32 वर्षीय बासदेव चौधरी के रूप में कई गई है।
★ पहले ही मिल गई थी सूचना
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अतुल कुमार तिवारी के हवाले से बताया गया है कि तस्कर द्वारा गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली थी, जिसपर फौरन कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों को नाका में लगाया गया था। इस दौरान बृहस्पतिवार की अहले सुबह एसएसबी जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
★ तस्कर से हो रही पूछताछ
तस्कर अपने बाइक में छुपा कर गांजे की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गदियानी गांव के समीप पहुंचा। इस दौरान ही एसएसबी जवानों ने गांजा को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त गांजा का अनुमानित मूल्य करीब 80 हजार रुपये बताया जा रहा है। वहीं, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के उपरांत एसएसबी द्वारा जब्त गांजा एवं बाइक के साथ तस्कर को भंगहा थाना के हवाले किया गया।