बी के स्टील एंड फर्नीचर प्रतिष्ठान का हुआ भव्य उद्घाटन

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया।  स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, नाजनी चौक गंज नंबर 2, वार्ड नंबर 19 के पासअवस्थित भव्य प्रतिष्ठान में,बी के स्टील एंड फर्नीचर प्रतिष्ठान का रंगारंग एवनभव्य उद्घाटन,नगर पार्षद,अरमानअहमद के कर कमलों के द्वारा फीता काटकर किया गया, इसअवसर पर, प्रतिष्ठान के मालिक,बिकीउल्ला खान ने उपस्थित लोगों के बीच संवाददाता को बताया कि मेरे यहांआधुनिक डिजाइन के विभिन्न कंपनियों,जैसे, वर्लपूल,हायर,एल जी,बजाज के वाशिंग मशीन,कूलर, फ्रिज, एयर कंडीशन के अलावा फर्नीचर के सामानों में, सोफासेट,पलंग, डायनिंग टेबल ,ड्रेसिंग टेबल,राउंड

टेबल,कुर्सी,सोफा, अलमीरा के साथ बहुत सारी आधुनिक डिजाइन,रंगों, विभिन्न आकार प्रकार के सभीआधुनिक डिजाइन व विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि बाजार से कम कीमत पर,आधुनिक डिजाइन में उपलब्ध रहेगा,ग्राहकों की सेवा में यह प्रतिष्ठान सदैव तत्पर रहेगा। उद्घाटन के अवसर पर ,प्रतिष्ठान के परिवार के सभी लोग,मोहल्ले वासी,अगल-बगल के दुकानदार, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिसमें, अब्दुल्ला खान,फिरोज खान( गुड्डू),नसरुल्लाह खान, (टिंकू),शाहबाज खान,खालिद खान,परवेज खान, नसीम अहमद ,अजमल खान के अलावा वर्लपूल कंपनी के,आलोक कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *