बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के लादूराम गोला निवासी, खिलौना दुकानदार ,सलोनी देवी को कतिपय तत्वों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया,इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि सलोनी देवी ने अपने पड़ोसी कुणाल पांडे व राहुल पांडे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है, छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, प्राथमिकी में सलोनी देवी ने बताया कि वह राम जानकी मंदिर के नजदीक अपने दुकान पर थी, तभी किरनाल और राहुल वहां आए, किरनाल ने उससे उधार मांगा, महिला ने उधार नहीं दिया, तभी दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, सलोनी को बचाने के लिए उसके पति प्रभु प्रसाद गुप्ता पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई ,दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।