शहर के व्यस्ततम चौक से बोलोरो की हो गई चोरी

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया।  शहरी क्षेत्रों से गाड़ी और बाइक की चोरी होना आम बात बन गई है, इतना ही नहीं, शहर के व्यस्ततम चौक से भी गाड़ी का चोरी हो जाना पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है,इस संबंध ने संवाददाता को पता चला है कि शहर के व्यस्ततम चौक, नाज़नीन चौक स्थित एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक के आसपास कतिपय तत्वों ने एक ग्रामीण की बोलेरो चोरी कर लिया है, इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि दर्ज प्राथमिकी में मानपुर के डूमरापुर निवासी,वीर बहादुर पासवान ने बताया कि वह अपनी पुत्री का प्रसव कराने के लिए शहर के चिकित्सक, डॉ जितेंद्र प्रसाद के यहां आए थे,जहां 25 सितंबर की रात को बाहर लगा कर चले गए ,लेकिन सुबह जब आए तो वहां से बोलेरो गायब थी, मोहल्ले वासियों और अगल-बगल के लोगों से पूछने से कुछ पता नहीं चल सका है, किसी ने भी यह नहीं बताया कि बोलेरो कैसे यहां से गायब हो गई,इस चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्ती पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है कि रात्रि के समय गाड़ी खड़े रहने के बावजूद भी कैसे बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली गई, यह अपने आप में एक प्रश्न है,अगर शहर में किसी तरह की घटना घटती है तो पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्ती का मामला भी इस घेरे में आ जाता है कि किस तरह रात्रि गश्ती पुलिस द्वारा की जाती है कि सड़क के किनारे खड़ा बोलेरो गाड़ी भी चोरी हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *