बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के इलमराम चौक पर के निवासी, व्यवसाई सोनू कुमार को उधार का बकाया पैसा मांगने पर, इतना विवाद बढ़ गया कि कतिपय तत्वों ने व्यवसाई को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया,यह घटना लाल बाजार चौक की बताई जा रही है, नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि सोनू की शिकायत पर लाल बाजार निवासी,अभिषेक गुप्ता,अरुण गुप्ता समेत पांच को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है।इन दिनों व्यवसायियों को उधार देना जान को जोखिम में डालना जैसा है, क्योंकि उधार लेने वाले,उधार लेते वक्त तो व्यवसायियों को खुशामद करते हैं और यह वादा करते हैं कि समय पर आप का भुगतान हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं होता है तो व्यवसाई भुगतान नहीं होने की स्थिति में व्यवसाई अपना पैसा मांगने जाता है तो उसके साथ इसी तरह की घटना की जाती है,जिससे व्यवसायियों के अंदर रोष व्याप्त है।