साइकिल सवार किशोर को बचाने के दौरान हुई बस दुर्घटना में करीब डेढ़ दर्जन बस यात्री घायल

बेतिया/बगहा। बगहा बेतिया एनएच 727 चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया मुख्य मार्ग में चौतरवा व परसौनी के बीच बसवरिया गांव के पास अनियंत्रित लवकुश बस ने एक साइकिल सवार किशोर को जोरदार ठोकर मारी। साइकिल सवार किशोर को गंभीर अवस्था में स्वजनों ने लौरिया इलाज के लिए ले गए। वही अनियंत्रित बस सड़क के बगल में बांसवारी से जा टकराई। बस में सवार डेढ़ दर्जन लोगों को चौतरवा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजवाये।बताते हैं कि बसवरिया गांव निवासी गुलाब शेख का पुत्र गौसे आजम (13) मुख्य सड़क से जा रहा था। तभी बेतिया की ओर से आ रही लवकुश बस रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 06 पीडी 4089 ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी व खुद सड़क के बगल में बाँसवारी से जा टकराई। चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बस पूरी तरह अनियंत्रित थी। मौके पर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता, भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, बगहा नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक घटना में किसी अनहोनी की सूचना प्राप्त नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *