बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। इन दिनों जमीन रजिस्ट्री का मामला एक टेढ़ी टेढ़ी खीर बन गई है,अग्रिम के रूप में राशि लेकर समय पर रजिस्ट्री नहीं करना लोगों की आदत बन गई है, इसके साथ ही धोखाधड़ी का मामला दिन प्रतिदिन सुनने व देखने को मिल रहा है इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि मुजफ्फर की रहने वाली एक शिक्षिका एवं अन्य पर जमीन बेचने के नाम पर 15.75लाख लेने के बावजूद जमीन रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप है, इस मामले में धोखाधड़ी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई गई है प्राथमिकी में नगर के बसवरिया निवासी, हसनैनअंसारी ने दर्ज कराई है, हसनैन अंसारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया हैं कि बैरिया प्रखंड के गांव में जमीन बेचने के लिए मई 2021 में मुजफ्फरपुर की शिक्षिका, कुमारी अम्रपाली एवन शंकर प्रसाद से 16 लाख में बात तय हुई थी, उस वक्त ₹5 लाख एडवांस दे दिया गया, बाद में अलग-अलग किश्तों में मिलाकर 15.75 लाख रुपए दे दिए गए,₹25 हजार रूपए रजिस्ट्री के वक्त देने की बात कही गई थी, लेकिन पैसा लेने के बाद दोनों आरोपी जमीन रजिस्ट्री से मुकर गए ,बाद में धमकी देने लगे कि तुम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे, नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि बसवारिया घुसुकपुर निवासी, हसनैन अंसारी के आवेदन पर दोनों को अभियुक्त बनाया गया है ,यह दोनों मूल रूप से सीतामढ़ी कन्हौली निवासी बताए गए हैं ,इस मामले में अनुसंधान जारी है।