बेतिया से शहाबुद्दीनअहमद की रिपोर्ट
बेतिया। जिलाअवकाफ कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई, जिसमें बड़ी मस्जिद वक्फ एस्टेट नंबर 415 के सचिव एवं अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक, मदरसा इस्लामिया बेतिया, गंज नंबर 1 में हुई ,जिसमें इस वक्त स्टेट 415 से संबंधित सभी विषयों पर विचार विमर्श हुआ, इसकी अध्यक्षता जिलाअवकाफ कमेटी के सचिव, असलम खान हक्की ने की,इस बैठक में ,उपाध्यक्ष,मोहम्मद फिरोज आलम, संयुक्त सचिव, सैयद शहाबुद्दीन अहमद के अलावा बड़ी मस्जिद वक्त स्टेट नंबर415 के सचिव,मगफुर साजिद, अध्यक्ष, अनवर करीम, अबदुल कैश,मोहम्मद शफकत रजा, मोहम्मद जहूरआलम,शौकत अली,मोहम्मद शोएब मौके पर मौजूद थे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बड़ी मस्जिद वक्फ एस्टेट नंबर415 की संपत्ति की आय और जायदाद की ताजा हालात की समीक्षा की गई,इस बैठक में यह भी तय पाया कि इस वक्फ एस्टेट में जितनी भी दुकान स्थित है,उनका किराया 30/=प्रति वर्ग फीट की दर से तथा मकान के जमीन का किराया 7/=प्रति वर्ग फीट की दर से तथा खेती योग्य भूमि को 8 हजार रूपए प्रति एकड़/प्रति वर्ष के हिसाब से जो भूमि,लिपनी,मुरलीभरवा,हाट सरिया में अवस्थित है, उसका किराया तय करके,सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा।