नरकटियागंज चाइल्डलाइन नरकटियागंज द्वारा अनाथ निःसहाय को मास्क,सेनेटाइजर व अनाज का किया गया वितरण

बेतिया/बगहा। प्रखंड बगहा एक के इंगलिशिया पंचायत अंतर्गत जैनी टोला गांव के वार्ड-12 में 21 अनाथ, असहाय व बेसहारा बच्चों के बीच चाइल्डलाइन नरकटियागंज द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित चाइल्डलाइन के निदेशक शंभुनाथ मिश्र ने कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देते हुए परवरिश योजना के लाभों को प्राप्त करने के तरीके बताये। जिससे बच्चों को शोषण से बचाने की सरकार के पहल को सफल बनाया जा सके । वहीं उपस्थित फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने बाल सुरक्षा को एक सामाजिक दायित्व बताते हुए समाज के सभी वर्गों को आगे आने की अपील की । चाइल्डलाइन नरकटियागंज के समन्वयक अरविंद पाण्डेय ने बाल शोषण से पीड़ित, अनाथ व बेसहारा बच्चों की सुरक्षा को हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य बताते हुए मुसीबत में फंसे बच्चों की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय आपातकालीन निशुल्क नंबर 1098 की उपयोगिता की जानकारी दी । इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों का परवरिश योजना का फार्म भरा गया । मौके पर टीम के सदस्य अर्चना कुमारी, चंदन कुमार गौतम, पुनम देवी, समाजसेवी प्रदीप कुमार, अच्छेलाल राम, राबड़ी देवी, अंगुरी खातून, रोजी खातून, विजय कुमार, अभिभावक तेतरी देवी, महाराजी देवी, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *