दुर्गा पूजा व चेहल्लुम में डीजे एवं जुलूस पर पूर्णत: पाबंदी, उल्लंघन करने वालों पर होगी करवाई

प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि

मैनाटांड। पुरषोत्तमपुर थाना परिसर में सोमवार को सीओ कुमार राजीव रंजन की अध्यक्षता में थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इसमें दुर्गा पूजा, चेहल्लूम का त्योहार आपसी भाईचारे के बीच शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के दिशा – निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील करते हुए पूजा समिति के सदस्यों एवं आयोजकों को कम से कम कोविड-19 का एक टीका लगा रहना अनिवार्य बताया। पर्व-त्योहार के मौके पर अन्य प्रदेशों से घर वापस लौटने वाले पर भी निगरानी बरतने का निर्देश दिया। त्योहारों में डीजे एवं जुलूस पर पूर्णत: प्रतिबंध रहने की भी जानकारी दी। कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। पूजा-पंडाल में साउंड बॉक्स या लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए प्रशासनिक स्तर से इसकी स्वीकृति लेना अनिवार्य है। साथ हीं पंडालों में किसी भी राजनीतिक दल या नेताओं से संबधित कॉटआउट नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने संपन्न होनेवाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करने तथा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करनेवालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। बैठक में पुलिस एवं ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *