चयनित बालिका कबड्डी के खिलाड़ियों को कबड्डी संघ के द्वारा किया गया सम्मानित

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया। जिला स्तरीय सीनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के उपरांत चयनित बालिका कबड्डी की खिलाड़ियों को पश्चिम चंपारण कबड्डी संघ के द्वारा शहिद पार्क में सम्मानित करने का कार्यक्रम  आयोजित किया गया,इस सम्मान समारोह में चयनित बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा ड्रेस एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि बेतिया रेलवे स्टेशन के थानाध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी रामजी उपाध्याय,एस के पांडेय, विशिष्ट अतिथि ,पश्चिम चम्पारण कबड्ड़ी संघ के उपाध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश महासचिव, आलमगीर असरफ,लायन क्लब के पूर्वअध्यक्ष सह ज़िला उपाध्यक्ष कबड्ड़ी संघ,अभिषेक बरनवाल एवं जिला कबड्ड़ी संघ के महासचिव,आलोक कुमार उपस्थित रहें। सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा  परिचय प्राप्त किया गया,इसके उपरांत जोनल कबड्ड़ी प्रतियोगिता के लिए चयनित बालिका कबड्ड़ी खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि ,रामजी उपाध्याय के द्वारा नियमित प्रशिक्षण लेने एवं अनुशासित रहने की बात कही गई,उन्होंने कहा कि नियमित प्रशिक्षण एवंअनुशासित रहकर खेल को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है,वहीं विशिष्ट अतिथि, आलमगीर अशरफ ने कहा कि पश्चिम चम्पारण कबड्ड़ी खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। सभी आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ज़िला कबड्ड़ी संघ के द्वारा समय समय पर किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल रहा है, साथ ही सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई। उपाध्यक्ष अभिषेक बरनवाल के द्वारा सभी खिलाड़ियों के जीत की हार्दिक बधाई दी गई। वहीं जिले के प्रख्यात डॉक्टर सह ज़िला कबड्ड़ी संघ के अध्यक्ष डॉ मोहनीश सिन्हा ने सभी चयनित बालिका खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।ज़िला महासचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 सितम्बर को मोतिहारी में आयोजित की जायेगी।इस दौरान विश्वजीत द्विवेदी, अभिषेक सोमवंशी एवं इरशाद उर्फ दुलारे जी आदि उपस्थित रहे।चयनित बालिका कबड्ड़ी खिलाड़ियों की सूची में,सलोनी कुमारी,पूनम कुमारी,अंशु कुमारी,मंजीता कुमारी,साबुन खातून,नगमा खातून,आरती कुमारी,सिमरन कुमारी,मंदाकिनी कुमारी,एवं रोशनी कुमारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *