बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। स्थानीय सांसद सह भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष,संजय जायसवाल ने संवाददाता को बताया कि इस जिले को उद्योग का हब बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली जा रही है ,औद्योगिक समस्याओं पर उद्योग मंत्री के साथ बैठक हुई है,इसी को लेकर 3अक्टूबर को उद्योग मंत्री,शाहनवाज हुसैन का पश्चिम चंपारण का दौरा होने की संभावना है। जिले के चनपटिया की तर्ज पर रामनगर और हर्नाटांड़ में उद्धोगिक विकास होने जा रहा है,चनपटिया मेंपीएलआई के तहत टेक्सटाइल पार्क खुलेगा,हरनाटांड में केंद्र सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी खुलेगा,जिसमे नए उद्यमी के लिए ट्रेनिंग भी दिया जायेगा।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने आगे बताया कि चंपारण के औद्धिगिक विकास पर,उद्योग मंत्री,सैयद सहनवाज हुसैन से चर्चा हुई है,बैठक मे उद्धोग विभाग के प्रधान सचिव सहित कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे,बेतिया लेदर फैक्ट्री,रेशम प्रशिक्षण केंद्र,कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र में जमीन की कीमत बहुत ज्यादा रखने के कारण इस जिले में औद्योग के नहीं आने की बात उद्योग मंत्री को बताई,इसके अलावा बहुत सारी बातों की जानकारी भी मंत्री को दी।