प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
मैनाटांड़। बिजली विभाग द्वारा बार-बार उपभोक्ताओं को सूचित करने के बाद भी बिजली बिल नहीं जमा करने को लेकर शनिवार के दिन बिजली विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में बिजली विच्छेद किया जा रहा है। इनरवा में 3 बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। मैनाटांड़ के बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि तीनों उपभोक्ताओं के यहां कुल 87548 रु बकाया होने के चलते इनरवा निवासी श्रीकांत गुप्ता एवं हरिन्द्र प्रसाद साह तथा खमहिया निवासी मंजूर मियां का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। वही इनरवा पंचायत के मीटर रीडर नरेश कुमार यादव ने बताया कि श्रीकांत गुप्ता के यहां 26955 तथा हरिंदर प्रसाद साह के यहां 40750 तथा मंजूर मियां के यहां 19845 रुपया बकाया था। वही कनीय अभियंता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में विद्युत विच्छेद प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें दर्जन भर से अधिक लोगों का बिजली विच्छेद किया गया है।