बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। जिला पुलिस कप्तान,उपेंद्र नाथ वर्मा ने जाति जनजाति के थाना अध्यक्ष सुजीत दास को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है,यह करवाई कुमरबाग ओ पी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में, अपराध अनुसंधान विभाग के, अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव के आदेश पर की गई है,श्री यादव ने एस पी को निर्देश दिया था कि अनुसूचित जाति व अनूसूचित जनजाति के थाना अध्यक्ष,सुजीत दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन व विभागीय करवाई करें। आदेश के एक माह बाद भी थाना अध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है,एडीजे ने चनपटिया व महिला थाना पर भी लगे दबीकरण के आरोप के भूमिका की जांच एस पी को अपने सुपरविजन में करने जा आदेश दिया है,जांच में दोषी पाए जाने पर इनके विरुद्ध भी करवाई होगी,मामला में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना घटी थी,उस मामले में पीड़िता के माता पिता,प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना अध्यक्ष से मिले थे,पीड़िता के पिता ने बताया कि इस मामले को दबाने के लिए उन्हें पैसा दिया जा रहा था ताकि मामला रफादफा हो जाए,इसके लिए दबाव बनाया गया,बाद में एस पी के हस्तछेप पर प्राथमिकी दर्ज की गई,इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अन्य पदाधिकारियों की भी जांच की जाएगी।