जीएमसीएच बेतिया मेंसिजीरियन ऑपरेशन शुरू हो जाने के कारण गरीब प्रसूताओं को मिलेगी राहत

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया।  स्थानी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजीरियनऑपरेशन के प्रारंभ हो जाने से गरीब व रात में पहुंचे गर्भवती महिलाओं और उनके परिजन को सहायता मिल रही है,चार माह में डेढ़ सौ से ज्यादा गर्भवतियों का सी सेक्शन के दुआरा बच्चा निकाला गया है। अस्पतालअधीक्षक,डॉ प्रमोद तिवारी ने संवाददाता को बताया के प्रसूति वार्ड की व्यवस्था से सभी तबके के मरीजों को फायदा हो रहा है,गरीब मरीजों के साथ साथ रात में वै इमरजेंसी के दौरान  दूर दराज से लाई गई महिला मरीजों को राहत मिल रही है, अस्पताल उपाधीक्षक ,श्रीकांत दुबे ने संवाददाता को बताया कि 24 सितंबर तक 40 गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है, अगस्त में 42 महिलाओं का ऑपरेशन हुआ था,पिछले 4 महीने के दौरान डेढ़ सौ से अधिक ऑपरेशन किया गया है,वहीं ऑपरेशन के दौरान कुछ महिलाओं का बच्चेदानी खराब पाई गई थी,जिसे इलाज के क्रम में इस पद्धति के द्वारा ठीक कर दिया गया है,जो एक रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *