प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
बेतिया। पश्चिमी चंपारण में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के द्वारा आगामी 3 दिसंबर 2021 को “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” के शुभ अवसर पर पटना के गांधी मैदान में ” दिव्यांग अधिकार सम्मेलन ” को सफल बनाने के उद्देश्य पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ अनुमंडल के दिव्यांग जनों की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के उपाध्यक्ष सह “दिव्यांग अधिकार सम्मेलन” के आयोजक अध्यक्ष माननीय हृदय यादव ने उपस्थित दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के योजनाओं को हर दिव्यांग तक पहुंचाने में विफल रही है। जिसका परिणाम है की अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ सही रूप में नहीं मिल रहा है। इसीलिए आगामी 3 दिसंबर 2021 को “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” पर हम सभी बिहार के दिव्यांगजन पटना के गांधी मैदान में अपने अधिकार के लिए दिव्यांग अधिकार दिवस के रूप में एक भव्य सम्मेलन का आयोजन करेंगे जिसमें आप सभी दिव्यांगजन की उपस्थिति अनिवार्य है,साथ ही बिहार के हर दिव्यांग के घर से एक ग्लास चावल एवं आधा ग्लास दाल की मांग की जिससे सम्मेलन में हर दिव्यांग को समरस भोजन खिलाया जा सके। बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी एवम आयोजन समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज कुमार धनराज ने कहा की जब तक बिहार के दिव्यांगजन एक साथ एक मंच पर आकर एक आवाज में जब तक सरकार से गुहार नहीं लगाएंगे तब तक सरकार हम दिव्यांगों के प्रति अपनी रवैया को नहीं बदलेगी।दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के लागू होने के बाद पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर दिव्यांगजन समूह का गठन धारा 72 के अंतर्गत किया जा रहा है। जिसके माध्यम से पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के दिव्यांग जनों को हर सरकारी योजनाओं का लाभ और उनकी जानकारी मिलनी शुरू हो गई है, समूह के निर्माण होने से हम दिव्यांगजन भी एक दूसरे की समस्या के समाधान में अपनी मदद करते हैं। वर्तमान समय मे दिव्यांग जनों को पेंशन, राशन, मनरेगा जॉब, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन, योजना आदि का लाभ अब हम लोग आसानी से ले सके जिसके लिए हम सभी दिव्यांगजन को पटना के गांधी मैदान में एकजुट होकर एकजुटता का परिचय दे। अनुमंडल सचिव संतोष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की मैंने अपने जीवन को सेवा में ही समर्पित कर दिया अपने इस जीवन मैंने यही देखा की दिव्यांग लोग समय पर एकत्रित नही होते है अब मौका है की आप सभी एकत्रित हो कर अपने हक की लड़ाई लड़े। दिव्यांग अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बगहा अनुमंडल में आयोजन समिति का गठन हुआ जिसमें तबरेज आलम को आयोजन समिति का अध्यक्ष, रामप्रवेश राम को उपाध्यक्ष, चंदन यादव को सचिव, मिर्तुंजय कुमार तिवारी, को संयुक्त सचिव, प्रभु साह को पीआरओ, विवेक कुमार को मीडिया प्रभारी, दीपक कुमार को ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, पूनम देवी एवं इसरौती देवी को महिला सदस्य ,संतोष कुमार लॉजिस्टिक इंचार्ज , नियाज़ अहमद एवम राजू कुमार डीपीओके लिए चुना गया। इस मौके चंदन साह,हीरामन राम,सुलेमान अंसारी, के साथ लगभग 100 की संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन आयोजन समिति के प्रोग्राम मैनेजर लालू तुरहा ने किया।