बेतिया/बगहा। बगहा नगर थाना क्षेत्र के श्री राम गेस्ट हाउस के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की बुरी तरह घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल व्यक्ति को बेतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलवक्त घायल व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है।